नगर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया बड़ी धूमधाम से,पवित्र अग्नि में तिल व गुड अर्पित कर की गई क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना,,,
रुड़की।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने रामनगर स्थित राम मंदिर में आयोजित लोहडी महोत्सव में शामिल होकर नगर वासियों के साथ खुशियां साझा की तथा पवित्र अग्नि में तिल व गुड़ अर्पित कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की,इसके अलावा उन्होंने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरित किए,वहीं दूसरी ओर भटनागर इंस्टिट्यूट कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लोहड़ी और मकरसंक्रांति का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया।इस महोत्सव में सरंक्षक डॉ०संध्या भटनागर ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता हम सब देशवासियों के लिए गर्व का अनुभव कराती है।डॉ०जगमोहन भटनागर ने कहा कि सभी धर्मों और समुदाय के छात्रों ने मिलकर जो आज पर्व मनाया है,वह हमारे देश की मिलीजुली संस्कृति का बोध कराती है,जो सदियों से चली आ रही है।भटनागर कॉलेज इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष डॉ०सौरभ भटनागर ने बताया कि इस विद्यालय में जीएनएम तथा बीएससी नर्सिंग के कोर्स कराए जा रहे हैं।अत्यंत शुद्ध वातावरण में,विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं के लिए यह एक वरदान है और इस शिक्षा के पश्चात उन्हें अच्छे हॉस्पिटल्स में काम के अवसर प्राप्त होंगे।उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति से परिचित कराना भी इस प्रशासन कॉलेज का उद्देश्य है।इसके बाद प्रार्थना,राष्ट्रगान हुए।लोहडी के अवसर पर ढोल का आयोजन के साथ ही लोक नृत्य प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने समां बांध दिया।कॉलेज में आसपास के गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की।कॉलेज के महोत्सव में लोहड़ी के महोत्सव पर रेवड़ी,गजक व मूंगफली बांटी गई ।इस महोत्सव पर डॉक्टर अभिषेक भटनागर,डॉक्टर मनस्वी,डॉक्टर छवि,डॉक्टर दीपक,नर्सिंग के अध्यापक डॉ०सैनी,शाहनूर,करम सिंह,सुमित सिरोही सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

