टोडा कल्याणपुर में गोगा जाहरवीर माहडी में विधि-विधान के साथ की गयी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,,,

टोडा कल्याणपुर में गोगा जाहरवीर माहडी में विधि-विधान के साथ की गयी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,,,

टोडा कल्याणपुर में गोगा जाहरवीर माहडी में विधि-विधान के साथ की गयी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,,,

रुड़की।
टोडा कल्याणपुर में गोगा जाहरवीर माहडी में एकादशी के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना कर गुरु गोरखनाथ, मां काली , भैरव बाबा , और जाहरवीर गोगा जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य रुप से किया गया जिसमें ग्राम वासियों के सहयोग से भव्य गोगा जी माहडी निर्माण कराया गया और पूजा अर्चना के बाद मूर्ति स्थापित की गई जिसमें ग्राम वीडियो ने भी भारी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया वही पंडित रोहित के द्वारा बताया गया कि आज के समय सोशल मीडिया के इस दौड़ में अपने आस्था को बनाए रखना भी हमारा कर्तव्य है और आने वाली युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति भी जागरूक किया जा सके वही मूर्ति स्थापित करने से पहले विधि विधान के अनुसार नगर भ्रमण कराया गया फिर उसके बाद मंदिर प्रांगण में मूर्ति स्थापित की गई।

उत्तराखंड