मंगलौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी ,300 शराब की पेटी सहित केन्टर व एक आरोपी गिरफ्तार,,,
रुड़की।
मकर सक्रांति के चलते पुलिस द्वारा हरिद्वार एस एस पी के आदेश पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मंगलौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमे लंढोरा क्षेत्र से हरियाणा नम्बर के एक बड़े केन्टर से 300 पेटियां हरियाणा की शराब बरामद की है साथ ही केन्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि यह शराब चंडीगढ़ से लाई जा रही थी और इसे बिहार ले जाया जा रहा था इसी दौरान चेकिंग को देखते हुए गाड़ी चालक ने गाड़ी का रूट बदल डाला था पर सी आई यू की संयुक्त टीम की नज़रों से यह केन्टर बच नही पाया फिलहाल पुलिस चालक और शराब से भरे केन्टर को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है

