पिरान कलियर
(अनवर राणा,पंजाब केसरी)
दरगाह साबिर पाक के प्रबंधक का पद काफी दिनों से खाली चला आ रहा था।जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने दरगाह प्रबंधक पद के लिये जल निगम के जे ई मो0 परवेज का नाम संसतुति कर जिला अधिकारी हरिद्वार को भेज रखा था,लेकिन नाम कन्फ्यूज होकर जिला अधिकारी कार्यालय के बाबुओं ने जल संस्थान में तैनात परवेज आलम की फ़ाइल आगे बढ़ाकर जिला अधिकारी से दरगाह प्रबंधक की नियुक्ति करा दी है।ओर नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक ने बिना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की स्वीकृति के ही कलियर दरगाह कार्यालय पहुंचकर आदेश को दरगाह सुपरवाइजर से रिसीव कराकर काम काज करना शुरू कर दिया।सबसे पहले उन्होंने दरगाह कार्यालय पहुंचकर दरगाह पर चादर पोषी की ओर इतवार को दोपहर कलियर पहुंच दरगाह कर्मियों की बैठक ली।
बैठक में नियुक्ति को लेकर हो रहे सस्पेंस का दर्द भी उनकी जबान पर आया।उन्होंने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी का पाठ पढाते हुवे कार्य करने करने की बात कही।उसके बाद प्रबंधक ने दरगाह सुपरवाइजरों के साथ दरगाह गेस्ट हाउस में निरीक्षण भी किया ओर कुछ फ़ाइल भी चेक की है।अब चर्चा इस बात की क्षेत्र में हो रही है कि नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की स्वीकृति के बिना कितने दिन दरगाह प्रबंधक पद पर कार्य करेंगे।जबकि लेखाकार पर दरगाह प्रबंधक का चार्ज भी आज तक ज्यों का त्यों बरकरार चला आ रहा है।लेखाकार सफीक अहमद का कहना है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आदेश करेंगी तो चार्ज दिया जाएगा अन्यथा नही।