हज कमेटी अध्यक्ष ने देहरादून से दो दर्जन महिलाये लेकर मनाई तीन तलाक बिल पास होने की खुशी

हज कमेटी अध्यक्ष ने देहरादून से दो दर्जन महिलाये लेकर मनाई तीन तलाक बिल पास होने की खुशी

*हज कमेटी चैयरमैन व कुछ सदस्य तीन तलाक बिल की खुशी मनाने परिजनों संग पहुचे हज हाउस*

रुड़की/कलियर(अनवर राणा)
*मंगलवार को राज्यसभा में ट्रिपल तलाक़ बिल पास होने पर उत्तराखण्ड के हज कमेटी चैयरमैन शमीम आलम कमेटी ने अन्य सदस्यों व उनके परिजन के साथ कलियर स्थित हज हाउस में दर्जनों महिलाओं को मिठाई बाँटकर खुशी का किया इजहार।जबकि हज चैयरमैन ने अपना केम्प कार्यालय देहरादून में ही शिफ्ट कर लिया है लेकिन वहां से दर्जनों महिलाओं को चार पांच गाड़ियों में भरकर लाने के बाद हज हाउस में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गयो।हज कमेटी चेयरमैन के द्वारा किये गए इस प्रोग्राम जनपद हरिद्वार की किसी भी महिला की शिरकत नगण्य रही और अपने व अपने साथ आये हज कमेटी सदस्यों के परिजनों को लेकर कलियर पहुंच इसलिये प्रोग्राम करने की चर्चा लोगो मे सुनाई दे रही है कि देहरादून में बैठे भाजपा पार्टी के अपने वरिष्ठ नेता व सरकार को खुश करने के लिये ही यह प्रोग्राम बिना किसी स्थानीय महिलाओं की शिरकत के कर दिया गया कि अगर इन दो दर्जन परिजनों के संग देहरादून में यह प्रोग्राम होता तो वहां के स्थानीय निवासियों के सामने इन महिलाओं की पोल खुल जाती की यह सभी इनकी परिजन हैं।जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी दोपहर से ही हज हाउस की सुरक्षा इसलिये बढ़ा दी थी कि प्रोग्राम बड़ा होगा लेकिन वहां पर चार या पांच गाड़ियों से सवार होकर आए चेयरमैन व सदस्यों के परिवार के लोग तथा मीडिया के साथियों के साथ कुछ मुस्लिम भाजपा के मुखोटे वाले कथित नेता ही रहे,ओर हज हाउस कलियर में तीन तलाक बिल पास होने की खुशी का प्रोग्राम लोगो मे चर्चा बन रहा है।*

उत्तराखंड