स्थानीय विधायक फुरकान अहमद द्वारा हाजियो के टीकाकरण प्रोग्राम में हज चेयरमैन द्वारा सजाए गए मंच का यह कहकर विरोध किया था कि हज के सफर में जाने वाले हाजी लोग तीन चार घण्टे से बैठे है ओर भाजपा की नीतियों व उसका प्रसार करने में देरी क्यों कि जा रही है ।इस बात को लेकर हज चेयरमैन समीम आलम व स्थानीय विधायक फुरकान अहमद के बीच तू तू में में भी सरे आम मंच पर हो गयी थी।जिसको लेकर अपने लोकपिर्य विधायक के समर्थकों ने मौके पर ही भारी विरोध दर्ज कराकर आइंदा के लिये हज चेयरमैन को चेतावनी भी दी थी।लेकिन मोके की नजाकत को देखकर विधायक फुरकान अहमद अपने समर्थकों को वहां से शांत कर बाहर आ गए थे।जिस घटना का असर बुधवार को कलियर पहुंचे हज चेयरमैन पर साफ दिखाई दिया माम्किला था तीन तलाक बिल पास होने पर भाजपा सरकार को बधाई व मुस्लिम महिलाओं को मिठाई खिलाने के उसमे भी उन्होंने अपनी किरकिरी तब कराई जब साथ मे आयी दो दर्जन के करीब महिलाओं के जरिये ही प्रोग्राम को खत्म किया गया। खुद पहुंचने से पहले थाना पुलिस की एक गाड़ी फोर्स वहां पर किसी भी अनहोनी के लिये मंगवाई गयी थी।जिसकी चर्चा लोगो मे आम हो रही है ।दूसरे सत्ता पार्टी का चेयरमैन विधायक के एक ही विरोध को झेल पाने में इतना असमर्थ दिखाई दिया कि उन्होंने हज हाउस से अपना केम्प कार्यालय देहरादून शिफ्ट कर लिया।जिस कारण कलियर हज हाउस से कार्यालय शिफ्ट होने से हाजियो व हज पर जाने वाले लोगो को चेयरमैन से यदि कोई जानकारी साझा करनी हो तो देहरादून ही जाना पड़ेगा।