पिरान कलियर विधान सभा के वजूद में आने के बाद से ही लगातार दो बार विधायक चुने गए फुरकान अहमद ने कलियर विधान सभा मे कोंग्रेस सरकार के दौरान करोड़ो रूपये के विकास कार्य व पुरानी गंगनहर पर पल का निर्माण अपने दम व प्रयासों से कराया है।पिछले तीन सप्ताह पूर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हज यात्रा पर जाने वाले हाजियो का टीकाकरण प्रोग्राम हज हाउस कलियर में चेयरमैन द्वारा रखा गया था,जिसमे दूरदराज के हाजी हज पर जाने के लिये ट्रेनिग व टिकरकर्ण के लिये पहुंचे ।प्रोग्राम में स्थानीय विधायक फुरकान भी हाजी जायरीनों को मुबारक बाद देने पहुचे थे।लेकिन भाजपा के चेयरमैन समीम आलम ने कार्यक्रम में सुबह से पहुंचे हाजी व विधायक का कोई ख्याल न कर अपनी भाजपा पार्टी व हाइ कमान को खुश करने के लिये तीन बजे तक का समय पार्टी की नीति का प्रसार करने पर लगा दिया और हाजी लोग भूख प्यास से तड़प गए तो कुछ लोगो के कहने पर स्थानीय विधायक फुरकान ने इस बात का विरोध चेयरमैन से माइक छीनकर माइक में ही विरोध किया।इस बात पर हज चेयरमैन समीम आलम आग बबूला हुआ ओर तू तू में में पर उतारू हो गया ।जिसके बाद कोंग्रेस समर्थकों ने हंगामा कर भाजपा का प्रोग्राम करार दिया।बाद में समीम आलम की तरफ से थाने में तहरीर की हवा उड़ाई गयी भाजपा के कुछ लोगो द्वारा।लेकिन इस कार्यक्रम में हुवे घटनाक्रम से इतना जरूर हुआ कि सत्ता पार्टी का चेयरमैन घबरा कर हज हाउस से केम्प कार्यालय देहरादून जरूर भाग गया बताया जा रहा है।बुधवार को भी उस घटना की हनक दिखाई दी जब चेयरमैन कुछ महिलाओं को लेकर देहरादून से चला तब ही कलियर पुलिस को सूचना देकर हज हाउस में चन्द महिलाओं के साथ तीन तलाक बिल की खुशी मनाकर फिर देहरादून लौट गया।मजेदार बात यही ही दिखाई दी कि जब तक चेयरमैन हज हाउस में महिलाओं के प्रोग्राम में रह तब तक ही पुलिस की गाड़ी भी वही पर सुरक्षा की कमान संभाले रही।जिसकी चर्चा लोगो मे रही कि कोंग्रेस विधायक फुरकान का एक विरोध भी नही झेल पाए हज कमेटी चेयरमैन।