बेडपुर चक्की विवाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया आदेश,चक्की कनेक्शन काटने वाले दो लोगो सहित अन्य पर सरकारी कार्य मे बढ़ पहुंचने का मुकद्दमा दर्ज व चक्की को नजदीक के पोल से जोड़ने के दिये बिजली विभाग को आदेश

बेडपुर चक्की विवाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया आदेश,चक्की कनेक्शन काटने वाले दो लोगो सहित अन्य पर सरकारी कार्य मे बढ़ पहुंचने का मुकद्दमा दर्ज व चक्की को नजदीक के पोल से जोड़ने के दिये बिजली विभाग को आदेश

बेडपुर चक्की विवाद में हाइकोर्ट के निर्देश व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई कार्यवाही*

*चक्की को जोड़ा नजदीक के विधुत पोल से*

रुड़की।अनवर राणा

*बिजली,पुलिस व तहसील प्रशासन की टीम ने हाइकोर्ट के निर्देश व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर ग्राम बेडपुर में डेढ़ माह से चल रहे चक्की कनेक्शन को अज्ञात लोगों द्वारा जबरदस्ती काटने को लेकर जो विवाद चल रहा था।हाइकोर्ट के निर्देश पर मौके का निरक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भी एक सप्ताह पूर्व किया ओर बिजली विभाग की रिपोर्ट तलब कर उस विवाद में आदेश पारित कर तहसीलदार ,अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खण्ड नगरीय ,थाना पुलिस को मौके पर पहुंचकर नियमानुसार जो बिजली का पोल सात मीटर के दायरे में चक्की के है उससे चक्की का केवल जोड़कर चलाई जाए यदि वोल्टेज के कारण चक्की वहाँ से नही चलती तो फिर जहां से केबिल काटा गया था वहां से एल टी लाइन बिछाकर चक्की को चालू कराई जायेगी।साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बिना विभाग की स्वीकृति व सहमति के विधुत कनेक्शन काटने वाले आरिफ,इस्लाम आदि अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बढ़ उतपन्न करने का मुकद्दमा दर्ज कराने के आदेश बिजली विभाग को दे दिया है।तहसीलदार रुड़की मनजीत सिंह गिल ने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश पर जो आदेश चक्की विवाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नितिका खण्डेलवाल ने किया है उसका अनुपालन करने के लिये आज गांव में चक्की का कनेक्शन बांध दिया गया है ।किसी को भी कानून हाथ मे लेने की कोई इजाजत नही दी जाएगी।इस मौके पर कलियर थाना प्रभारी अजय सिंह ,इमली चोकी इंचार्ज व भारी पुलिस फोर्स के साथ ही सहायक अधिशासी अधिकारी विधुत खण्ड रुड़की सहित बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।*

उत्तराखंड