मीडिया के द्वारा धनोरी पुल की मरम्मत व शुरू होने को लेकर यहां के जनप्रतिनिधियो पर उठाए थे सवाल
पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद ने जिला अधिकारी हरिद्वार से मिलकर जल्द ठीक कराने की मांग की है।ढाई साल से क्षति ग्रस्त पुल से आवागमन बन्द पड़ा होने से दरगाह पर जायरीनों सहित क्षेत्र के आम आदमियों को भी भारी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है।लेकिन कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि इस घोर समस्या को अधिकारियों के सामने नही उठा पा रहा है।जबकि दो महीने पहले ऐसी तरह से धनोरी गंगनहर का पुल भी क्षति ग्रस्त हो गया था।जिसको लेकर वहां के स्थानीय नागरिकों व जनप्रतिनिधियो ने जबरदस्त मांग उठाकर दो ही महीने में पुल की मरमत कराकर स्थानीय लोगो को राहत व मिनी हाइ वे से गुजरने वाले हवी लोड के ट्रक व अन्य गाड़ियों के लिये खुलवा दिया है।अब मीडिया के साथियों के द्वारा इस बात को ही मुद्दा बनाकर जनप्रतिनिधियो पर सवाल खड़ा किये गए तो स्थानीय विधायक की भी नींद टूटी दिखाई दी है।लोगो का कहना है कि देर से ही सही अब तो कराना ही चाहिये।अब देखना यह है कि विधायक की यह गतिविधि रंग लाती है या फिर यू पी सिंचाई विभाग का बता कर पहले की तरह ही होगा।जबकि धनोरी में भी जंग नहर का पुल यू पी सिंचाई विभाग के ही अधीन होने के बावजूद दो माह में ही यात्रियों के लिये मरम्मत कर खोल दिया गया है।