नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र से गुजर रही लोकनिर्माण विभाग की मुख्य सड़क कलियर सोहलपुर मार्ग की हालत बद से बदतर हालत में पहुंच गई है।लोक निर्माण विभाग इस मुख्य सड़क की तरफ से आंखे मूंद कर राहगीरों का रोजाना तमाशा देख रहा है।वही नगर पंचायत की तरफ से सड़क की पटरी तो बनाई जा रही है लेकिन मेन सड़क में गड्ढो की हालत ये है कि गुजरने वाले टूव्हीलर व फोरव्हीलर वाहन भी नही चल पा रहे है।इस सड़क पर गड्ढो के कारण आये दिन दुर्घटनाओ का बोल बाला हो रहा है।जनप्रतिनिधि भी इस मुख्य सड़क के प्रति उदासीन रवय्या अख्तयार कर रहे है।पीपल चोक से पेट्रोल पंप तक कि सड़क की हालत खराब व क्षतिग्रस्त हो चुकी है।इस सड़क से रोजाना कई दर्जन गांव वालों सहित उत्तर प्रदेश,हरियाणा,पंजाब आदि प्रदेशो से यात्री दरगाह पर माथा टेकने के लिये आते जाते है।कलियर नगर पंचायत के बीच से होकर गुजर रही सड़क की मरम्मत होना बेहद जरूरी हो गया है।नगर पंचायत वासियो ने नगर पंचयय चेयरमैन से सड़क की मरम्मत लोकनिर्माण विभाग से कराने की मांग की है।