हज चेयरमैन नही मना पाए विधायक की दहसत में धारा 370 कई खुशी

हज चेयरमैन नही मना पाए विधायक की दहसत में धारा 370 कई खुशी

हज चेयरमैन व स्थानीय विधायक फुरकान की अदावत की भेंट चढा हज कमेटी में आहूत आज का प्रोग्राम।

रुड़की/कलियर।
अनवर राणा
पिरान कलियर स्थित हज हाउस में मंगलवार को हज कमेटी चेयरमैन द्वारा मंगलवार को आगामी हज 2020 के लिये विशेष जगहों पर शिविर लगाकर हज पर जाने वाले हाजियो को सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर प्रेस वार्ता की गई।खास बात यह रही कि आज की प्रेस वार्ता में भी हज चेयरमैन समीम आलम स्थानीय विधायक की नाराजगी व कार्यकर्ताओं द्वारा फूंके गए पुतले के साये में ही दिखाई दिये।कलियर विधायक फुरकान अहमद ने हाजियो के टीकाकरण प्रोग्राम में चेयरमैन की तीन तलाक बिल पास ,व अन्य गतिविधियों व हज प्रोग्राम को पार्टी प्रोग्राम बनाने पर खरी खोटी सुनाई थी।कोंग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा हज कमेटी चेयरमैन का पुतला फूंक कर आक्रोश वक्त कर कहा गया था कि दोबारा विधायक के साथ उलझने को लेकर कोंग्रेस कार्यकर्ता हरगिज बर्दास्त नही करेंगे।जिसका डर व दहसत चेयरमैन पर इतना असर कर गया था कि हज कमेटी चेयरमैन केम्प कार्यालय भी देहरादून सिफट कर गए है।आज हज कमेटी चेयरमैन को भाजपा सरकार द्वारा देश मे लिए गये ऐतिहासिक फैसले धारा 370 को खत्म करने की खुशी हज हाउस में मनानी थी ,लेकिन हज चेयरमैन ने स्थानीय विधायक की दहसत से किसी भी तरह की कोई खुशी नही मनाई जिसकी चर्चा क्षेत्र में आम हो रही है।

उत्तराखंड