वॉलीवुड के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने देररात साबिर पाक के मजार पर चादर पोषी कर मांगी दुआएं

वॉलीवुड के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने देररात साबिर पाक के मजार पर चादर पोषी कर मांगी दुआएं

विश्व प्रशिद्ध दरगाह साबिर पाक के मजार पर वॉलीवुड संगीतकार ए आर रहमान ने अक़ीददत के फूल पेश किए ओर चादर पोषी कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी।ए आर रहमान रविवार को देर शाम कलियर दरगाह के गद्दी नशीन शाह मंसूर एजाज सबरी के निवास पर पहुंचे जहां पर गद्दी नशीन परिवार ने उनका स्वागत किया।स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से नायाब गद्दी नशीन शाह अलीशा,मनवर साबरी पत्रकार,नवमी मिया,यावर मंजर एजाज साबरी,असद मिया आदि ने ए आर रहमान का गर्म जोसी से स्वागत किया वहीं गद्दी नशीन शाह मंसूर सबरी ने उनके लिये दुआ की।उन्होंने इस मौके पर बताया कि मुझे कलियर दरगाह पर आकर रूहानी सकूं मिला है,ओर मेरा दरगाह साबिर पाक में अटूट अक़ीदा व आस्था है।

उत्तराखंड