*दरगाह की बेशकीमती जमीन पर रात को किया गयाअवैधअतिक्रमण,कार्यालय स्टाफ प्रशाद की दुकानों पर मस्त*
*अवैध कमाई के चलते दरगाह कार्यालय स्टाफ ने नवनियुक्त प्रबंधक को भी कर लिया मैनेज*
पिरान कलियर।(अनवर राणा)
*दरगाह कार्यालय से चन्द दूरी ओर साबरी गेस्ट हाउस के बगल में खाली पड़ी भूमि जहां दरगाह का ट्यूवेल भी लगा हुआ ओर उस ट्यूवेल को चलाने के लिये बिजली सुपर्वजर भी दो बार आते हो वहां पर एक दरगाह के कर्मचारी द्वारा लम्बी छोड़ी तीन शेड डालकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है।लेकिन दरगाह कार्यालय स्टाफ का कोई कर्मी भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है ।बल्कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर दरगाह की आय को प्रशाद दुकानों से होने वाली प्रतिदिन को ठिकाने लगाने में मशगूल है।ऐसे में दरगाह की व्यवस्था चरमराई हुई ही नही ध्वस्त हो चुकी है क्योंकि दरगाह कर्मी दरगाह के अंदर जायरीनों को लूट रहे है ओर जिन दरगाह कर्मियों को वहां मौका नही मिल रहा है वो दरगाह की जमीन व कमरों पर अवैध कब्जों को बादस्तूर कर रहे है।जिनको रोकने वाला कोई नही है।दरगाह कर्मियों में लूट के लिये होड़ लगी है कोई भी पीछे रहने की कोशिश में नही है ।चारो तरफ से दरगाह को दरगाह कर्मियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है।जबकि दरगाह प्रबंधक को भी उक्त दरगाह कर्मियों ने मैनेज किया बताया जा रहा ओर इसलिये ही दरगाह प्रबंधक जायरीनों की सुविधा व दरगाह की आय को हो रहे नुकसान की तरफ कोई ध्यान न देकर अपना बंधा हुआ हिस्सा आराम से लेकर ड्यूटी को अंजाम दे रहे है।यदि किसी बात को लेकर जायरीन व कोई पत्रकार प्रबंधक को कोई सूचना फोन पर देना चाहता है तो पहली बात तो फोन ही नही उठता अगर फोन उठा भी लिया गया तो बड़े से बड़े मामले की जानकारी होने से ही मना कर दिया जाता है।ऐसे में दरगाह की देखरेख व आमदनी का बड़ा नुकसान दरगाह प्रबंधक की मोन स्वीकृति से ही दरगाह कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।*