नगर पंचायत क्षेत्र में विजिलेंस छापो से नगरवासियों में हड़कम्प।
पिरान कलियर।(अनवर राणा)
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में काफी दिनों से बिजली चोरी की रिपोर्ट विधुत विभाग को मिल रही थी ।उसी के मद्देनजर विधुत विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में आज विजिलेंस ने कलियर स्थित सेकड़ो गेस्ट हाउस में चल रही विधुत लाइन को चेक करने के लिये कुछ जगह पर विधुत आपूर्ति चेक की गयी ।विधुत चेकिंग के दौरान अधिकारियों को जहां कुछ जगह पर अवैध ओवर लोड पाया गया तो कई जगह पर गेस्ट हाउस में व आस पास के घरों में कटिया डालकर विधुत सप्लाई चलती पायी गयी।विजिलेंस ने अनियमित बिजली सप्लाई करने वाले उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठानो से केबिल जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।वही क्षेत्रीय लोगो ने इस कार्यवाही के खिलाफ विरोध भी किया परन्तु किसी की नही चली।विधुत विभाग की कार्यवाही से पूरे नगर क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।विधुत विभाग सहायक अधिशासी अभियंता यादव का कहना है की विभाग द्वारा विधुत चोरी रोकने के लिये नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि कलियर गेस्ट हाउस संचालको द्वारा बड़े पैमाने पर ओवर लोड विधुत चोरी करने की शिकायत विभाग को लगातार मिल रही है।उसी के मद्देनजर आज से चेकिंग अभियान चलकर विधुत चोरी पर हरहाल में रोक लगाई जाएगी।