केबिनेट मंत्री की शरण मे पहुंचकर कलियर के  पांच सभासदों ने ली राहत की सांस,जनहित में दिया ग्यापन

केबिनेट मंत्री की शरण मे पहुंचकर कलियर के पांच सभासदों ने ली राहत की सांस,जनहित में दिया ग्यापन

*पांच सभासद भाजपा नेता व सभासद के नेतृत्व में केबिनेट मंत्री की शरण मे पहुंचे,दिया ज्ञापन।*

*कलियर नगर पंचायत में पात्र लोगो को बिना बैनामे के मिले प्रधानमंत्री आवास का लाभ*
पिरान कलियर।(अनवर राणा)
नवसृजित नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सभासद पति भाजपा नेता अकरम होटल वाले के नेतृत्व में पांच सभासदों ने नगर क्षेत्र के लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना में कुछ रियात देने के सम्बंध में समस्याओं से अवगत कराकर ग्यापन दिया।नाजिम त्यागी,गुलशाद सिद्दीकी सभासद व सभासद पुत्र दिलशाद,सभासद पति परवेज मलिक,तथा अकरम होटल वाले सभासद पति ने शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की शरण मे पहुंचकर जनहित में प्रधानमंत्री आवास योजना अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचे इसके लिये दाद इलाही जमीन पर भी बनाने की बात कही है।केबिनेट मंत्री ने सभी सभासदगणों को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार किसी के साथ भेदभाव नही करती सबका साथ सबका विकास के नारे पर चलकर सबका विश्वास जितने में यकीन रखकर ही कार्य किये जा रहे है।दो दिन की नगर पंचायत की राजनीति को जोड़कर कर भी कुछ लोग इस मुहिम के बारे में तरह तरह की चर्चा कर रहे है,कुछ भी हो इस मिलन से पांच सभासदो ने राहत महसूस की है।

उत्तराखंड