राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लगाया बाल शिविर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लगाया बाल शिविर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लगाया बाल शिविर
रुड़की ( देशराज)।

आर एस एस रूड़की द्वारा दो दिवसीय आवासीय बाल शिविर का आयोजन आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में किया गया। संघ की बाल शाखाओं की शाखा टोली के मुख्य शिक्षक, गण शिक्षक, गटनायक, प्रार्थना प्रमुख, ध्वज प्रमुखों द्वारा आचार पद्धति ,खेल, समता ,योग ,आसन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। श्री मनोज प्रांत सह बाल प्रमुख ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि बालक भविष्य के भारत निर्माता है। शिक्षा से चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढे, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है शाखा के कार्यक्रमों से शारीरिक विकास, मानसिक विकास, चारित्रिक विकास ,नैतिक विकास पर व्यक्तित्व निर्माण कर देश व समाज के कार्य करें। उन्होंने अधिक से अधिक बालकों को संघ की शाखा से जोड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर राहुल नगर प्रचारक, तिलकराम संदीप ,सतीश, नवीन, संजय, अक्षत, चेतन, हिमांशु, मयंक ,राज ,शान, प्रथम, तरुण, अभय, मुकुल, आशीष, जयवीर,जयकृत आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड