कलियर स्थित सीलिंग की जमीन को जिला प्रशासन ले अपने कब्जे में,नगरवासियों ने पत्र भेजकर शासन से की मांग
पिरान कलियर।(बुरहान राव)
नगर पंचायत पिरान कलियर स्थित राजस्व रेकॉर्ड में अलग अलग खसरा नंबर जिला प्रशासन की सीलिंग जमीन के रूप में दर्ज होने के बावजूद आज तक उक्त जमीन जिला प्रशासन के अधिकार व कब्जे में नही है ओर भूमाफिया लोगो के कब्जे में बताई जा रही है।कलियर स्थित जिला प्रशासन की सीलिंग जमीन को लेकर कुछ नगर वासियो ने शासन व जिला अधिकारी महोदय से पत्र भेजकर मांग की है कि कलियर स्थित सीलिंग की बेष किम्मति जमीन को जिला प्रशासन जनहित में अपने कब्जे में लेकर यहां पर मेडिकल कॉलेज व डिग्री कॉलेज की स्थापना में इस जमीन का प्रयोग करे।अन्यथा कुछ भूमाफिया किस्म के लोग सीलिंग की जमीन पर कई वर्षों से कब्जाकर अपने प्लाटिंग में मिलाकर बेचने का भी प्रयत्न कर रहे है।राजस्व विभाग की बेष किम्मति जमीन की यदि समय रहे देखभाल जिला प्रशासन ने नही की तो उक्त जमीन भी जिला प्रशासन के हाथों से निकल सकती है।सीलिंग की जमीन को कब्जे में लेने की मांग करते हुवे जिला प्रशासन से नगरवासियों ने आज सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की,जिला अधिकारी हरिद्वार,मुख्य सचिव उत्तराखण्ड को पत्र भेजकर जनहित में मांग की है।
