शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

रुड़की ( देशराज)।

एक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर युवक 1 साल तक दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने ना सिर्फ इनकार किया बल्कि उसके परिजनों पर भी शिकायत न करने का दबाव बनाया युवती के परिजनों ने कोतवाली पहुंच शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती का गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक से पिछले काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर रहा था मामले की जानकारी इनके परिवार के लोगों को भी थी। युवती ने भी परिजनों को बताया था कि युवक उससे शादी करने वाला है। लेकिन कुछ दिन पहले युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। यह बात सुनकर यू टी हक्का बक्का रह गई और उसने उक्त जानकारी अपने परिजनों को दी । इसके बाद परिजनों ने युवक व उसके परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने थक हार कर युवती के परिजन सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

उत्तराखंड