प्रबधक परवेज द्वारा गिरवी रखे कार्यालय में कोई भी प्रबंध व्यवस्था दरुस्त नही,बाहरी लोग गुल्लकों से भी निकाल रहे है दान की धनराशि।सुपरवाइजर कार्यालय से  नदारद

प्रबधक परवेज द्वारा गिरवी रखे कार्यालय में कोई भी प्रबंध व्यवस्था दरुस्त नही,बाहरी लोग गुल्लकों से भी निकाल रहे है दान की धनराशि।सुपरवाइजर कार्यालय से नदारद

*प्रबधक द्वारा गिरवी रखे कार्यालय में कोई भी प्रबंध व्यवस्था दरुस्त नही,बाहरी लोग गुल्लकों से भी निकाल रहे है दान की धनराशि।सुपरवाइजर कार्यालय से नदारद*

पिरान कलियर।
बुहारन राजपूत

पिरान कलियर दरगाह की प्रबंध व्यवस्था आजकल राम भरोसे चल रही है।अव्यवस्थाओ का आलम यह है कि मजार शरीफ में एक नही दो दो बाहरी लोग कर्मचारियो के साथ खड़े होकर दरगाह की नगद आय को नुकसान पहुंचकर कार्यालय स्टाफ के कर्मियों का भी पेट भर रहे है ओर अपनी जेब भी भर रहे है कोई सुपरवाइजर व प्रबंधक ध्यान नही दे रहा है।अव्यवस्था का मामला यही नही रुक रहा है बल्कि अब तक कि सबसे बड़ी चोरी डॉगह चिरागों पर रखी गुल्लक से भी एक दस कर्मचारियो के साथ हटाये गए कर्मचारी के द्वारा खुलम खुल्ला पैसा निकालते एक फोटो शोसियाल मीडिया पर आज बुधवार को देखा जा रहा है ओर प्रबंध व्यवस्था ,प्रबंधक व दरगाह कार्यालय को ठेके पर चलाने वाले क्लर्क भी जान कर अनजान बने हुवे है।प्रबंधक परवेज आलम तो कभी रात को ही कलियर में दिखाई देते है क्योंकि पूरे सरोकार से हफ्ता वसूली की अवैध रकम जिस दिन लेनी होती है उसी दिन शाम को आते है ऐसा दरगाह कार्यालय शुत्रो से ज्ञात हो रहा है जिसकी चर्चा जोरों पर है।अब देखना यह है कि कोई कार्यालय स्टाफ का बाबू गुल्लक से रकम निकालने वाले निष्काषित व्यक्ति की रिपोर्ट थाना पुलिस में लिखता है या नही।

उत्तराखंड