नगर पंचायत सभासद नाजिम त्यागी व परवेज सी एम ओ से की नगर पंचायत जन्म म्रत्यु वेबसाइड जल्द चालू करने की मांग

पिरान कलियर।
चो0 शाहरुख
*पिरान कलियर नगर पंचायत में नगर वासियो की जन्म म्रत्यु प्रमाण पत्र बनाने की भीड़ के मद्देनजर नगर के दो सभासद व वेल्फर सोसायटी के अध्यक्ष कासिम खान ने सी एम ओ हरिद्वार से मिलकर कर पत्र दे मांग की है कि जल्द से जल्द नगर पंचयतनकी वेबसाइड को चालू कर नगर वासियो की परेशानी दूर की जाए जो लगभग कई महीने से बन्द पड़ी हुई है।सी एम ओ हरिद्वार ने सभासदो को भरोसा दिया कि नगर वासियो को हो रही परेशानी को देखते हुवे बहुत जल्दी इसको सुचारू कराया जाएगा।*

उत्तराखंड