कर्मयोगी श्री राम लीला समिती आप और हम की ओर से चौथी बार सुनहरा केएल पोलटैक्निक हास्टल मैदान पर डिजिटल भव्य श्री रामलीला का शुभारंभ
खबरों के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9897311284
रुड़की (देशराज)।
सुनहरा नगर निगम रूडकी मे कर्मयोगी श्री राम लीला समिती आप और हम की ओर से चौथी बार सुनहरा केएल पोलटैक्निक हास्टल मैदान पर डिजिटल भव्य श्री रामलीला का आयोजन बडी धूमधाम से आरम्भ किया गया। जिसमें श्री राम लीला के आयोजन का उद्घाटन जूना अखाड़ा से महामंडलेश्वर यतिन्द्रानन्द गिरी महाराज नन्द बिहार जीवन दीप आश्रम रूडकी ने अपने शुभ हाथो से आरम्भ किया। सुनहरा कर्मयोगी श्री रामलीला सिमिती व क्षैत्रवासियो ने यतिन्द्रानन्द गिरी महाराज का फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया। आप सभी सम्मानित भग्त जन सुनहरा मे श्री राम लीला के कार्यकम्र मे सांदर आमंत्रित है। मौके पर बिजेन्द्र सैनी, योगेंद्र यादव, सोम भगत महाडी, किसलय सैनी, योगेश गुप्ता, अमित धारिवाल, मनोज तौमर, पवन कुमार, नीटू कुमार, अमित धारिवाल, रफल सिह कश्यप, आलोक कुमार, दीपचन्द्र सैनी, आकाश कश्यप, दीपक धीमान, सोरभ कुमार, स्वराज कश्यप, मोहित कुमार, रवि सैनी, जशविन्दर चौहान, बालम कुमार आदि सैकड़ों मे शामिल रहे।