नवंबर में होंगे रुड़की नगर निगम के चुनाव रुड़की,सरकार ने चुनाव जल्द करने के दिये संकेत ।

नवंबर में होंगे रुड़की नगर निगम के चुनाव रुड़की,सरकार ने चुनाव जल्द करने के दिये संकेत ।

संकेत: नवंबर में होंगे रुड़की नगर निगम के चुनाव
रुड़की (देशराज)।
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राज्य सरकार अब रुड़की नगर निगम और सेलाकुई नगर पंचायत के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। रुड़की के चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते में होना संभावित है। इस बारे में सरकार जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग से वार्ता करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार को हाल ही में तब राहत मिली थी जब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों नगर निकायों के चुनाव जल्द कराने के सरकार को आदेश दिए। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि अदालत के आदेश का अध्ययन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि रुड़की के चुनाव के लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। वहां सभी औपचारिकताएं पहले ही पूर्ण की जा चुकी है। जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग के साथ बैठक चुनाव की तिथि को अंतिम रूप दिया जाएगा। रुड़की के चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं। तब तक आयोग भी पंचायत चुनाव संपन्न करा चुका होगा। उन्होंने बताया सेलाकुई नगर पंचायत के गठन से लेकर चुनाव की अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में कम से कम ढाई माह का वक्त लग सकता है। इस नगर पंचायत के गठन की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। हालांकि चुनाव कार्यक्रम को आयोग को ही अंतिम रूप देना है।

उत्तराखंड