एमवी एक्ट व ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम द्वारा की जा रही छापेमारी के विरोध में-
भारतीय किसान यूनियन का 30 सितंबर को एससी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
9897311284
रुड़की (देशराज)। एमवी एक्ट व ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम द्वारा दी जा रही छापेमारी के विरोध में 30 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन एससी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया किसानों की मांग है कि एमवी एक्ट को लागू करने से पहले व्यवस्थाओं ने सुधार हो और विजिलेंस की छापेमारी से पहले किसानों का भुगतान किया जाए।
शनिवार रुड़की के प्रशासनिक भवन में प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर सरकार अपनी तानाशाही दिखा रही है। इस पर पाबंदी लगाई जाए और पहले सड़कों में एवं अन्य व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए। जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि किसानों की स्थिति देखते हुए उन पर विद्युत दर कम की जाए। उन्होंने ऊर्जा निगम को साफ चेतावनी दी कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने तक ऊर्जा निगम के लोग किसानों के घरो मे घुसने की हिम्मत ना करें। इस दौरान ऊर्जा निगम की टीम को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली छापेमारी व एमवी एक्ट को लेकर लोगों में डर पैदा हो रहा है। जिसे लेकर 30 सितंबर को ऊर्जा निगम के एससी कार्यालय रुड़की पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश, इरफान आदि उपस्थित रहे।