नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*    *बुरहान राजपूत*

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार* *बुरहान राजपूत*

*नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*बुरहान राजपूत*

*पिरान कलियर*

धनौरी चौकी क्षेत्र के गांव की एक नाबालिक किशोरी डेढ़ वर्ष पूर्व गांव से बाहर कूड़ा डालने के लिए गई थी । तभी वहां पर मौजूद गांव का युवक उसे जबरदस्ती गन्ने के खेत में ले गया और युवक ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसकी फोटो एवं वीडियो भी बना ली ‌। युवक ने किसी से दुष्कर्म की बात बताने पर उसे जान से मारने की धमकी के साथ- साथ उसकी फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी दी । आरोपी युवक नाबालिक युवती के साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा । डेढ़ साल बाद मामला परिजनों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहनवाज पुत्र यामीन निवासी ग्राम शिवदासपुर तेलीवाला ने धनौरी चौकी पर 28 सितंबर को तहरीर देकर जोनी पुत्र नरेश निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला पर अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामलें की जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ पोक्सो मे मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। कलियर पुलिस ने देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धनौरी अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना पर धनौरी कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है । और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में शामिल कलियर थानाध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर,धनौरी चौकी प्रभारी एन०के०बचकोटी, कॉन्स्टेबल पूनम प्रजापति, गजेंद्र, पप्पू कश्यप, मनीषा, राकेश मौजूद रहे।

उत्तराखंड