बच्चे शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारित भी होने चाहिए: प्रदीप बत्रा
9897311284
रुड़की (देशराज)।
अंजुमन एतरका-ए- अदब की ओर से हाई स्कूल एवं इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण कार्यक्रम मोहल्ला सोत स्थित रहमानिया मदरसे में किया गया, जिसमें हाईस्कूल व इंटर के प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा, न्यायधीश जीनत परवीन,समाजसेवी गौरव गोयल, डॉक्टर नैय्यर काजमी, कुंवर जावेद इकबाल, हाजी सलीम खान, राव अफाक अली, मुफ्ती मोहम्मद सलीम तथा मौलाना अरशद कासमी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चे शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारित भी होने चाहिए। उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया और कहा कि बच्चे आधुनिक व धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर संस्कारवान बने तथा राष्ट्र निर्माण में अपने सहयोग देने के साथ-साथ अपने मां-बाप और परिवार के नामों का भी परचम लहराए। उन्होंने कहा कि रुड़की अंजुमन एतरका-ए-अदब की ओर से हाई स्कूल एवं इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण कार्यक्रम मोहल्ला सोत स्थित रहमानिया मदरसे में किया गया, जिसमें हाईस्कूल व इंटर के प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा, न्यायधीश जीनत परवीन, समाजसेवी गौरव गोयल, डॉक्टर नैय्यर काजमी, कुंवर जावेद इकबाल, हाजी सलीम खान, राव अफाक अली, मुफ्ती मोहम्मद सलीम तथा मौलाना अरशद कासमी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चे शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारित भी होने चाहिए। उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया और कहा कि बच्चे आधुनिक व धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर संस्कारवान बने तथा राष्ट्र निर्माण में अपने सहयोग देने के साथ-साथ अपने मां-बाप और परिवार के नामों का भी परचम लहराए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हमें तरक्की की ओर ले जा सकती है।
संस्था अध्यक्ष सैयद सनाउल हक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर प्रथम आने वाले बच्चों को उनकी संस्था पुरस्कृत करती है, जिससे कि बच्चों का उत्साह वर्धन बढ़ा रहे तथा वह अपने क्षेत्र में प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह क्षेत्र है जिससे मनुष्य के अंदर अच्छे गुण और संस्कार भी पैदा होते हैं। इस अवसर पर मुन्नवर हुसैन, डॉ.असलम कासमी, इंजीनियर जमीर अहमद, एमए खान,सिकंदर हयात, हाजी शब्बीर अहमद, सलामत अली, अब्दुल हकीम, नवाब अली, बालिम एडवोकेट, डॉक्टर एमपी सागर, महमूद अली, मास्टर नसीम अहमद, इरफान अहमद, शाहनवाज त्यागी, मोहम्मद उस्मान, अब्दुल नदीम, मुस्तफा त्यागी, अब्दुल रऊफ, इम्तियाज खान, अफरोज कयूम, फरजाना अनवर, डॉक्टर आमिर, डॉक्टर जफर, हाजी शमीम अहमद, मकसूद अहमद, इमरान देशभक्त, दिलशाद खान तथा इरफान अहमद आदि मौजूद रहे।
सम्मानित किए गए छात्र-छात्राओं में रेशमा मलिक, सिदरा, अब्दुल कादिर, उजमा, शोएब अली, मुस्कान, आसमां, शबनम, इकरा, रौशन, कायनात मलिक, समरा परवीन, मोहम्मद तैयब, मोहम्मद मुकीम, जोया मलिक, मोहम्मद नोमान, आलम, अर्शी, फातिमा, आयशा प्रवीण, सदफ, फातमा, मोइन खान, सना परवीन, रुकैया, साहिल, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद फैसल, मुस्कान, मंतशा,समरीन अंसारी आदि