मिट्टी व नदीयो से अवैध खनन का काला कारोबार, खनन माफ़िया सरकार को लगा रहे लाखो का चुना, अधिकारी मौन,,,
बढ़ेडी के सलमान,मुबारिक आदि खनन माफिया स्थानीय पुलिस से बेखोफ
रुड़की/पिरान कलियर!
चो0 अनवर राणा
पिरान कलियर विधान सभा क्षेत्र के बढ़ेडी राजपुताना गाँव में खनन माफिया स्थानीय पुलिस व अधिकारियों से सांठगांठ कर सरकार को लाखो रुपये के राजस्व का चुना प्रतिदिन लगा रहे है।पंतजलि राव व रतमउ नदी से अवैध खनन व मिट्टी का खनन करने वाले ये माफ़िया स्थानीय पुलिस चौकी सन्तरशाह थाना बहादराबाद से सांठगांठ कर रोजाना नदी से अवैध खनन व कई हाजर घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन कर अनेक प्लॉटों में भराव का कार्य कर चुके है। दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा ये खनन माफ़िया जेसीबी से नदियों व जमीन का सीना चीर कर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे है।*
*जानकारी के अनुसार पिरान कलियर के बढ़ेडी राजपुताना गाँव में पिछले 15 दिनों से रतमउ नदी व पंतजलि राव से मिट्टी के अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। नदियों में कई कई फुट गहरे गड्ढे कर कई हजार घनमीटर मिट्टी व रेत उठा ली गयी। दिन और रात 24 सौ घण्टे जेसीबी की दहाड़ और बड़े ट्रेक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरकर मिट्टी का स्टॉक किया जा रहा है। बेख़ौफ़ खनन माफियाओं को सम्बंधित अधिकारियों व चौकी पुलिस सन्तरशाह का किस तरह संरक्षण प्राप्त है ये अंदाजा बढ़ेडी हाइवे पर गांव के दोनों तरफ नदियों में साफ देखा जा सकता है। इस अवैध कारोबार में खनन माफ़िया सरकार को राजस्व का चुना लगाकर अपनी तिजोरियां भरने में लगें है। ओर स्थानीय पुलिस व सम्बंधित विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सो कर अपना वायदा निभा रहे है। ऐसे में जहां ग्रामीणों की रातों की नींद हराम हो रही है तो वही बड़े बड़े गढ्ढे हादसों को न्यौता भी दे रहे है । जबकि खनन विभाग, जिलाप्रशासन और पुलिस प्रशासन अवैध खनन पर लगाम लगाने के लाख दावे करता है लेकिन इन दावों को कितना अमलीजामा पहनाया जाता है ये बढ़ेडी गांव के खनन माफियाओं के हौसलों को देखकर साफ लगाया जा सकता है।