देश के अन्नदाता पर कुदरत की मार हजारों बीघा धान की फसल बर्बाद

देश के अन्नदाता पर कुदरत की मार हजारों बीघा धान की फसल बर्बाद

देश के अन्नदाता पर कुदरत की मार
हजारों बीघा धान की फसल बर्बाद

8755020303
पिरान कलियर (बुरहान राजपूत)

देश के अन्नदाता की जिंदगी आजकल संकट की परिस्थितियों से गुजर रही है । अगर देखा जाए कि आजकल सबसे ज्यादा परेशान अन्नदाता ही है जो कठिन परिश्रम करने के बाद भी उसे संकट की परिस्थितियों से गुजारना पड़ता है । खेतों में धान की फसलें पकी हुई खड़ी थी । लेकिन ये बारिश किसानों के लिए आफत बन कर आई। किसानों की हजारों बीघा फसलें बारिश के कारण बर्बाद हो गई है। जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट आकर खड़ा हो गया है।
किसानों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना कई अन्य तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन अधिकारियों द्वारा उन योजनाओं की अनदेखी की जा रही है। जिससे किसानों को सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसान आर्थिक संकट की परिस्थितियों से जूझ रहा है।
किसानों का आरोप है कि कुछ लोगों के नाम फसल बीमा योजना की सूची में दर्ज है। लेकिन फसल बर्बाद होने के बाद उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पाता है। उन्हें अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं। और जनप्रतिनिधियों की सिफारिश करनी पड़ती है तब कहीं जाकर उन्हें मुआवजे की कुछ धनराशि मिलती है।

उत्तराखंड