गरीबो को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ,,,,श्रय विनोद
नगर पंचायत क्षेत्र पिरान कलियर में प्रधान मंत्री आवास योजना का सर्वे शुरू
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
*पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र के गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिये अधिशासी अधिकारी विनोद श्रय के द्वारा ड़ोर तो ड़ोर सर्वे कार्य किया गया ।पात्र लोगो का सर्वे कर आवास बनाने की योजना को लागू किया जाएगा।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर के अनेक लोगो ने फोरम भरकर आवास बनवाने की मांग की है।जिसके मद्दे नजर नव आगन्तुक अधिशासी अधिकारी विनोद श्रय व नगर पंचायत स्टाफ ने सोमवार को नगर के चारो गांव में पात्र लोगो के चयन के लिये सर्वे कार्य शुरू कर दिया है जिसके अंतर्गत पात्र लोगो को जल्द ही नगर पंचायत से आशियाना बनाने के लिये धन स्वीकृत किया जाएगा।विनोद श्रय अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पात्रता का चयन करने की प्रकिर्या शुरू कर जल्द ही गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।*