ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कलियर पुलिस ने एक कुंतल दस किलो मास उपकरण बरामद कर एक अभुयुक्त किया गिरफ्तार
संतोष कुंवर के भय नशाखोरी ,चोरी,डकैती,अवैध धंधे बाज परेशान
पिरान कलियर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर कलियर थाना क्षेत्र में ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान में लगी पुलिस क्षेत्र में नित नई कामयाबी कर है।कलियर थाना प्रभारी ने जो संकेत जार्ज सम्भालते ही अपराधियो पर कंट्रोल करने के दिया था, उस पर पूरा उतरते दिखाई दे रहे है।क्योंकि थाना प्रभारी संतोष कंवर ने पूर्व में हुवे कई मामलों का खुलासा किया वही क्षेत्र की घटनाओं पर भी वीराम लगाने का काम किया है।क्षेत्र में चल रही गोंमास तस्करी पर कार्यवाही करते हुवे गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर इमली खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के कोटा मुरादनगर निवासी मोके से एक अभीयुक्त अब्दुल पुत्र वाहिद को उपकरण व एक कुंतल मांस को मौके से बरामद किया बाकी चार अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस के पहुंचते ही फरार होने में कामयाब रहे ।फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।फरार अभियुक्त रियाजुल पुत्र इरशाद,शमसाद पुत्र हनीफ,परवेज पुत्र जमीर,तबरेज पुत्र सूखा उर्फ रियासत बताए जा रहे है।पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर ,चौकी इंचार्ज अजय शाह,सिपाही मनोज यादव,विपेंद्र रावत,भूपेंद्र सिंह,होमगार्ड ललित शामिल रहे।