*एक के बाद एक पूर्व चोरी की घटनाओं का खुलासा कर कलियर पुलिस ने जीता जनता का दिल*
ताबड़तोड़ घटनाओं के खुलाशा करने पर अधिकारियों व जनप्रतितिनिधियो ने कलियर पुलिस की पीट थपथपाई
दो माह पूर्व हद्दीपुर मार्किट में हुई बिजली उपकरण चोरी की घटना में एक अभियुक्त गिरफ्तार ,तीन की पुलिस कर रही तलाश
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर थाना पुलिस ने जो बीड़ा अपराधियो के खिलाफ शुरू किया है उससे जहां अपराधों में कमी आयी है वही क्षेत्रीय जनता ने भी राहत की सांस ली है।दो माह पूर्व हद्दीपुर मार्किट में हुई चोरी की घटना को खोलने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर ओर एस पी देहात के कुशल निर्देशन में सी ओ रुड़की ने थाना पुलिस की टीम का गठन कर घटना करने वाले अपराधियो को पकड़ने की कार्यवाही की थी।जिसके लिये थाना पुलिस ने मुखबिरों के माध्यम से अपराधियो के नजदीक पहुंचने के लिये काम किया और सर्विसलैंस क माध्यम से भी कोशिश की ।चौकी इमली खेड़ा पुलिस की ओर से कल बेडपुर चोक पर वहांन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था ।उसी समय हद्दीपुर शराब के ठेके के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति की लोकेशन के बारे में मुखबिर द्वारा जानकारी जुटाई गई।पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुवे संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा।पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अमजद पुत्र मंजूर भोकरहेड़ी ,बेहट जनपद सहारनपुर बताया।पुलिस को उसकी तलाश लेने पर एक लोहे की रॉड,हथौड़ा बरामद हुआ।पूछताछ में उसने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये अपने साथी दिलशाद निवासी सहारनपुर का इंतजार करने की बात कहीं।पुलिस ने कढ़ाई से लुचताच की तो उसने हद्दीपुर अड्डे पर बिजली की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को कबूल किया।घटना इन्वेंटर,बेटरा,एल ए दी ,टी वी व कुछ नगदी भी चोरी करना कबूल किया।जिसमें से कुछ सामान भी उसके द्वारा बताए गए उसके रिस्तेदारो के घर से बरामद कर घटना का खुलासा कलियर थाना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह ने किया ओर बताया कि अभियुक्त के साथी दिलरोज,फरमान,दिलशाद की पुलिस जन्म कुंडली लेकर धरपकड़ के प्रयास में है।थाना पुलिस द्वारा अभियुक्तों के इतिहास की जानकारी जुटा रही है।अभियुक्त की सीघ्र गिरफ्तारी पर जनता के व्यक्तियों व उच्चाधिकारियों द्वारा थाना पुलिस की प्रशंसा की जा रही है । घटना में शामिल पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ढाई हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन धनराशि दी गयी है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर सिंह,चौकी इंचार्ज इमली अजय शाह,चौकी इंचार्ज एन के बचकोटी,Hcp अहसान सैफी,एस आई नीरज मेहरा,एस आई गिरीश चन्द,सिपाही मनोज यादव,दिनेश चौहान,अरविंद तोमर,विनोद कुमार,विनोद कुमार,भूपेंद्र,आदि शामिल रहे