खुशखबरी: घर बैठे एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर से अब ले सकेंगे परामर्श
(देशराज) रुड़की। एम्स ऋषिकेश और अमेरिकी कंपनी इवोल्को के मध्य टेलीमेडिसिन तकनीक को लेकर करार हो गया है। इसका सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड के चिकित्सा सुविधाओं से विहीन सुदूर पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों को घर बैठे मिल सकेगा। इस तकनीक से एम्स के डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अब घर बैठे ही ली जा सकेगी।
एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने बताया कि इवोल्को कंपनी कैलिफोर्निया में स्थापित है। जिसकी भारत में लखनऊ और बेंगलुरु में शाखाएं स्थापित है। कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पेशेंट स्क्रीनिंग एंड टेलीमेडिसिन तकनीक को विकसित करने का कार्य किया है। पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एम्स संस्थान में कंपनी के साथ यह करार किया है।
टेलीमेडिसिन तकनीक से दूर-दराज के पहाड़ी क्षेत्रों के मरीज एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक से घर बैठे ही स्वास्थ्य संबंधी सलाह ली जा सकेगी। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को न सिर्फ शीघ्र स्वास्थ्य सहायता मिलेगी बल्कि वह अपने गांव से सैकड़ों मीटर की लंबी दूरी टककर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में आने की समस्या से भी निजात पा सकेंगे। एम्स टेलीमेडिसिन यूनिट की नोडल ऑफिसर वर्तिका सक्सेना ने बताया कि समझौता ज्ञापन पर एम्स की ओर से निदेशक प्रो. रविकांत व इवोल्को कंपनी द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ विनीत ध्यानी ने हस्ताक्षर किए हैं ।