नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रावण का पुतला दहन किया
9897311284
(देशराज) रुड़की। अशोक नगर स्थित नीमा देवी कला पब्लिक स्कूल एवं ब्राइट किड्स प्ले स्कूल ने संयुक्त रूप से दशहरा पर्व मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने रावण के पुतले का दहन किया।
दशहरा पर्व पर दशरथ, राम, सीता, रावण के चरित्र का मनमोहक चित्रण बच्चों द्वारा किया गया। इस अवसर पर रावण का पुतला दहन कर बच्चों ने समाज में बढ़ती जा रही बुराइयों कुरीतियों और अत्याचार को समाप्त कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। कॉलेज प्रबंधक हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि रावण का पुतला दहन असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को हमेशा अच्छी बातों से अवगत कराना चाहिए। बच्चों को गलत संगतो में पढ़ने से बचाना चाहिए और समय-समय पर इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में बच्चों के किरदारों में भी भूमिका होनी चाहिए। इस अवसर पर रुचि, मीनाक्षी, नीति, शिवानी, चंदा ने रामायण के किरदारों की भूमिका निभाई। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ विनीता काला, गार्गी, श्वेता, लक्ष्मी, अंजू, साधना, मीनाक्षी, स्वाती, वंदना, मेघा, रुचि आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।