बिना लाइसेंस के नहीं होगा मांस का कारोबार: पांडे
(देशराज) रुड़की। मांस कारोबार को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसी को लेकर शनिवार को भी उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ मांस कारोबारियों की एक बैठक बुलाई। बैठक में उप जिलाधिकारी ने साफ कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी मांस का कारोबार नहीं करेगा यदि कोई मांस कारोबारी बिना लाइसेंस के मांस का कारोबार करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ना ही खुले में मांस बेचा जाएगा और ना ही मवेशी का वध होगा। उन्होंने बताया मान्यता प्राप्त स्लाटर हाउस से ही कारोबारी मांस लेकर आएंगे और उसको फ्रीजआदि में रखेंगे। खुले में यदि कोई मांस कारोबारी मांस बेचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया शीघ्र ही भगवानपुर क्षेत्र में मांस की दुकानों, होटल तथा रेस्टोरेंट आदि में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और खुले में मांस बेचने तथा बिना लाइसेंस के मांस का कारोबार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।