उच्च अधिकारियों के आदेश पर दरगाह कर्मियों द्वारा रात्रि खिदमत से रोके गये कथित सेवादार  पिरान कलियर।

उच्च अधिकारियों के आदेश पर दरगाह कर्मियों द्वारा रात्रि खिदमत से रोके गये कथित सेवादार पिरान कलियर।

उच्च अधिकारियों के आदेश पर दरगाह कर्मियों द्वारा रात्रि खिदमत से रोके गये कथित सेवादार

पिरान कलियर।

*पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक,इमाम साहब,किलकिलिशह पर दरगाह के कर्मचारियो की डयूटी जायरीनों की सुविधा के लिये लगाई जाती है।लेकिन कुछ कार्यालय स्टाफ से सेंटिंग बाज बाहरी असामाजिक तत्व जबरदस्ती कर्मचारियो को धमकाकर अंदर डयूटी पर खड़े होकर जायरीनों से अभद्र व्यवहार व उगाही करते है।यही नही डॉगह परिसर में महिला जायरीनों से भी अभद्र व्यवहार इन्ही बाहरी लोगों की शह पर किया जाता है अगर कोई दरगाह कर्मचारी अधिकारियों द्वारा किये गए आदेश कि कोई भी बाहर का आदमी डॉगह परिसर में व दरगाह के अंदर खड़ा हो तो तुरन्त पुलिस रिपोर्ट की जाएगी तो कुछ सेटिंग बाज तो दरगाह कार्यालय स्टाफ के कुछ लोगो से फोन कराकर भी अपना उल्लू सीधा करने से बाज नही आ रहे है।शनिवार को दरगाह साबिर पाक की खितमत में लगे दरगाह कर्मचारी ने बाहरी मुराद साबरी व अन्य दो व्यक्तियों को खिदमत में अंदर नही जाने दिया तो वो लोग बाहर रखी गयी चादरों के गठरीयो के पास ही खड़ा होकर कर्मचारियो पर अनावश्यक दबाव देते रहे जिसकी कुछ मीडिया के लोगो ने वेडियो व फोटो वायरल की जा रही है।ऐसे में दरगाह कर्मियों पर इल्जाम लगाना भी बेबुनियाद लगाए जाते रहे जबकि सारा काम ही दरगाह कार्यालय स्टाफ के द्वारा बाहरी लोगों की हमदर्दी में किया जा रहा है ओर पूर्व अधिकारियों के आदेश को नजर अंदाज किया जा रहा है।अब देखना यह है कि बक्फ बोर्ड सी ई ओ डॉ अहमद इकबाल आई ए एस अधिकारी होने के नाते संज्ञान लेते है या नही।*

उत्तराखंड