कलियर पुलिस की सट्टा,खाईबाड़ी वालो पर बड़ी कार्यवाही,सट्टा पर्ची व नगदी के साथ एक गिरफ्तार
पिरान कलियर।
पवित्र धार्मिक स्थल पर अनेक तरीके के अपराध बढ़ते देखकर कलियर पुलिस की सतर्कता बढ़ गयी है।जहां कलियर में स्मेक बेचने वालों,चोरी के खिलाफ,नशीली दवाई बेचने वालों पर कार्यवाही की है वही आज चेतक पुलिस ने थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर के निर्देशन में रात्रि गस्त के दौरान सोहलपुर रोड़ कलियर बादशाह ढाबे के पास एक सट्टा कारोबारी को मय 1310 रुपये नगदी ,पेन,पर्ची के साथ रात्रि साढ़े दस बजे गिरफ्तार किया।सट्टे व खाईबाड़ी की घटनाओं की जानकारी लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी जिसके मध्यनजर कलियर पुलिस ने सट्टा माफियाओं को घेर ने की तैयारी शुरू कर दी है।क्षेत्र के चारो गांव बेडपुर,कलियर,महमूदपुर,पिरान कलियर में माफिया द्वारा अपने एजेंटो की मार्फ़त एक काले कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है।ओर एक रुपये के अस्सी के चक्करके डालकर लोगो का बेकूफ़ बनाकर सट्टा माफिया अपने घर भरने पर लगे हुवे है।लेकिन कलियर पुलिस ने सट्टा माफिया पर नकेल डालने की पूरी तैयार कर ली ओर इस काले कारनामे को जड़ से खत्म करने की ठान ली है। जिसके मद्देनजर आज शुरुआत कर मुक़र्बपुर निवासी फुरकान पुत्र अनवर को पकड़ी गई नगदी,सट्टा पर्ची,पेन के साथ सम्बंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।थाना अध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि कलियर पुलिस सट्टा किंग की जानकारी जुटाने में लगी है जानकारी मिलते ही जो भी इस कार्य मे शामिल होगा उनको जल्द से जल्द जेल की हवा खानी पड़ेगी।पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर व चेतक सिपाहा अकबर अली,सिपाही संजय पल,रईस खान,सामिल रहे।