बसपा प्रतियासी को जिला पंचायत चेयरमैन काल की गंगोह विधान सभा की अनदेखी से हो सकता है नुकसान।
गंगोह/सहारनपुर
चो0 अनवर राणा की खास रिपोर्ट गंगोह से,,,
*गंगोह विधान सभा उपचुनाव में भाजपा ,बसपा,कोंग्रेस,सपा के प्रतियासियो ने जनता को अपनी ओर खींचने के लिये हर हथकंडा व फार्मूला शुरू किया हुआ है।वही बसपा प्रतियासी को डालने चेयरमैन काल की बड़ी भूल गंगोह में विकास की कोई बड़ी शुरुआत नही करने से यहां की जनता सवाल उठा रही है ओर सवाल उठाना भी लाजमी है क्योंको जिला पंचायत चेयरमैन की हेसियत कम नही होती वही बजट भी बड़ा होता है।इसलिये इस क्षेत्र की अनदेखी करने से बसपा को अब नुकसान उठाने से कोई मना नही कर सकता बल्कि क्षेत्र की जनता आमने सामने भी सवाल करने से पीछे नही हट रही है।वही कोंग्रेस के प्रतियासी को जनता का समर्थन ऐसी तर्क पर बढ़ता दिखाई देने लगा है।सपा इस चुनाव में भाजपा के बाहरी प्रतियासी के आने से खुश दिखाई दे रही ओर अपने कंडीडेट की जीत पक्की मान रही है।वही मोदी व योगी की योजनाओं ओर साफ छवि को दिखाकर भाजपा भी जीत को सुनियोजित करने में लगी है।लेकिन अभी समय बहुत होने के कारण हार जीत का आंकड़ा लगाना तो बहुत जल्द बाजी होगी इतना जरूर है कि बसपा प्रतियासी को अपनो का ही गुस्सा झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है की अपनी बिरादरी के लोगो से चेयरमैन होते हुवे दूरी रखना ओर अन्य लोगो को लाभ पहुंचने की वजह भी बसपा का इस चुनाव में नुकसान करता दिखाई दे रहा है ।अब देखना यह है कि बसपा प्रतियासी अपनी छवि को सुधार पाते है या नही क्योंकि लोगो में उस समय की नाराजगी हटने का नाम नही ले रही है*