सुंदर झांकियों ने भक्तों का खूब मन मोहा
(देशराज) रुड़की।
मां दुर्गा के जागरण के उपरांत लालकुर्ती में दुर्गा की विशाल शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें सुंदर झांकियों ने भक्तों को खूब मन मोहा।इस दौरान शोभायात्रा में कलाकारों द्वारा देर रात्रि तक मंचन के माध्यम से विभिन्न लीलाओं को दर्शाया गया।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि दुर्गा अष्टमी की इस माह में बड़ी महत्ता है तथा हिंदू धर्म में मां दुर्गा की पूजा को विशेष माना गया है।उन्होंने सभी को दुर्गा अष्टमी की बधाई देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।अंत में उन्होंने कलाकारों एवं शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यूनाइटेड परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का भी सम्मान किया गया।इस अवसर पर संरक्षक बिरेंद्र पांडे,अध्यक्ष नीरज राव, उपाध्यक्ष आशीष कन्नौजिया, सचिव अंकुश कटारिया,नीरज गगनेजा,विशेष त्यागी,मोनू गुप्ता,प्रकाश सिंह बिष्ट,सोनू कुमार,वासुदेव शर्मा,गौतम कनौजिया,कन्हैया खंडेलवाल, सुमित साहू,रमेश खंडेलवाल, संदीप कुमार,सनी कनौजिया, प्रदीप कुमार,राकेश कनौजिया,प्रदीप अग्रवाल, राजू खंडेलवाल,नितिन शर्मा, अनुराग अरोड़ा,अंकुश पांडे, दीपक अरोड़ा,आलोक कनौजिया,राजू बंगाली,अनूप शर्मा तथा रवि अहूजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे,वहीं दूसरी ओर रुड़की क्षेत्र अंतर्गत मतलबपुर में भी माता के चौथे जागरण में भक्तों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया तथा पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण में पहुंचे समाजसेवी गौरव गोयल ने पूजा अर्चना की तथा मां दुर्गा की महिमा का वर्णन किया।भजन गायक सोनू लक्खा तथा कश्मीरी सिंह लक्खा ने देर रात तक भजनों के माध्यम से भक्तों का मनमोह लिया।इस अवसर पर अनुज सैनी,अभिषेक बजरंगी, हिमांशु सैनी,सोनू सैनी,जॉनी सैनी,हिमांशु सैनी,अर्जुन सैनी, मनोज कुमार,हेमंत सैनी, प्रभात सैनी,मनोज तोमर,राजा तथा इमरान देशभक्त आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे