बिना लाइसेंस मांस परोश रहे बीस होटल स्वामियों के कलियर पुलिस ने काटे चलन
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
कलियर पुलिस किसी भी कारण से कानून से खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही में जुटी हुई है।आज कलियर पुलिस ने दरगाह क्षेत्र में जायरीनों को खाने में मांस परोस ने वाले बीस होटलों पर कार्यवाही करते हुवे लाइसेंस चेक किये।होटल स्वामियों के द्वारा कुछ कागजात भी दिखाये गये जो मान्य नही थे।उच्च न्यायालय के आदेश पर शासन के निर्देशन में बिल लाइसेंस मांस कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही के तहत ही आज कलियर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर के साथ कलियर पुलिस ने दरगाह क्षेत्र में चल रहे होटलों के लाइसेंस चेक कर बिना लाइसेंस चल रहे होटलों के खिलाफ चालान की कार्यवाही कर न्यायालय को रिपोर्ट भेज दी गयी है।
*थाना अध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि कानून के खिलाफ कोई भी काम नही करने दिया जाएगा चाहे कितना भी पावरफुल व्यक्ति ही क्यों न हो।उन्होंने कहा कि जो भी होटलों के खिलाफ कार्यवाही की गई है उच्च न्यायालय के आदेश व शासन के निर्देश पर ही कि जा रही है वही उन्होंने कहा कि अपराधियो के खिलाफ जो मुहिम कलियर पुलिस ने छेड़ रखी है उसमें जनता का भी सहयोग मांगने की बात कही है।*