नाकामी छिपाने के लिये बोले ज्वालापुर विधायक ने कड़वे बोल,जनता में चारो तरफ नाराजगी,,,हाजी फुरकान
ज्वालापुर/पिरान कलियर
अनवर राणा।
ज्वालापुर विधान सभा के विधायक सुरेश राठौर ने क्षेत्र के एक सड़क उद्घाटन में समाज को हिन्दू मुस्लिम में बांटने की जो अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया उसकी चारो तरफ सभ्य लोगो मे नाराजगी व्यक्त की जा रही है।विधायक के कड़वे बोल नही जनता को अच्छे लगे ओर ना ही विधायक की भाषा किसी दल के नेताओ को अच्छी लगी है ।जिसकी नाराजगी कोंग्रेस विधायक फुरकान अहमद,ममता राकेश सहित जिला पंचायत सदस्य विजय पाल कर्णवाल ने ही नही बल्कि सत्ता पार्टी के भाजपा विधायक देशराज ने भी कड़े शब्दो मे की है।यही नही भाजपा विधायक ने तो इस मुद्दे को आगामी 14 अक्टूबर को भाजपा पार्टी की आहूत मीटिंग में भी उठाने की समभावनाओ व्यक्त की है।वही जिला पंचायत सदस्य विजयपाल ने कहा कि जिस 52 प्रतिशत जनता को पाकिस्तानी क्षेत्र बताया गया अगर उनमें जरा भी नैतिकता हो तो उस क्षेत्र में आगे कभी वोट मांगने नही जाए।उन्होंने ज्वालापुर की समस्त जनता व क्षेत्र को अपना व प्रदर्श व देश का हिस्सा बताया है।अब देखना यह है कि भाजपा इस अमर्यादित भषा बोलने वाले विधायक के आचरण को देखकर कोई कार्यवाही कर पाती है या नही