यूथ कोरेसियो ने भाजपा विधायक सुरेश राठौर का किया पुतला दहन
ज्वालापुर।
यूथ कांग्रेस जिला महासचिव शारिक अली व ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कटारिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज ज्वालापुर विधानसभा के घाड़ क्षेत्र में सुरेश राठौर द्वारा विवादित बयान देने पर कड़ी निंदा जताई और पुतला दहन किया । जिला महासचिव शारिक अली ने कहा की भाजपा एक साम्प्रदायिक पार्टी है सुरेश राठौर धर्म के नाम पर बांटने की कोशिस कर रहे है। ऐसे विधायक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल ,जिला महासचिव शुर्यकांत, जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन,जिलाउपाध्यक्ष शमीम अहमद , विधानसभा अध्यक्ष राव सुहेल,तीर्थपाल रवि, राशिद सिद्दीकी , शाहिद अली,शाहनवाज,हारून प्रधान, छत्रपाल,आशिक इलाही ,मुर्तजा, आदि मौजूद रहे।*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=681015965737522&id=100014873744702