प्रतिदिन पलटता गंगोह उपचुनाव  सपा, भाजपा ,कोंग्रेस ने स्पीड बढाई तो बसपा प्रतियासी इरशाद को भी कम आंकना होगा मुश्किल।  गंगोह/सहारनपुर अनवर राणा। ,,,,,अंजाम उसके हाथ है आगाज करके देख,टूटे हुवे पर से भी उड़ान भरके देख,,

प्रतिदिन पलटता गंगोह उपचुनाव सपा, भाजपा ,कोंग्रेस ने स्पीड बढाई तो बसपा प्रतियासी इरशाद को भी कम आंकना होगा मुश्किल। गंगोह/सहारनपुर अनवर राणा। ,,,,,अंजाम उसके हाथ है आगाज करके देख,टूटे हुवे पर से भी उड़ान भरके देख,,

प्रतिदिन पलटता गंगोह उपचुनाव
सपा, भाजपा ,कोंग्रेस ने स्पीड बढाई तो बसपा प्रतियासी इरशाद को भी कम आंकना होगा मुश्किल।

गंगोह/सहारनपुर
अनवर राणा।
,,,,,अंजाम उसके हाथ है आगाज करके देख,टूटे हुवे पर से भी उड़ान भरके देख,,,,बसपा प्रतियासी चो0इरशाद ने कुछ इस तरह के हालात में एन टाइम पर बसपा का दामन थामकर गंगोह उपचुनाव में दिग्गजों को चुनोती देने का जो फैसला लिया था उस फैसले से दो राजघरानो के वारिसो को सबसे ज्यादा धक्का लगा था।क्योंकि इन दोनों ही राजघरानो में गंगोह की सियासत चली आ रही थी ओर एक तिलस्म भी इन्ही के शिष्यों ने दूसरी पार्टी ज्वाइन कर तोड़ा था।जिसका खमयाजा भुगत रहे है।अब गंगोह उपचुनाव में दोनों ही परिवार से उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे चो0 इन्द्रसेन,काजी नोमान मसूद को पटखनी देने का मन बनाकर गंगोह की राजनीति में दमखम के साथ बसपा प्रतियासी चो0 इरशाद ने जीत के लिये एडी छोटी के जोर लगाकर आमने सामने के चुनाव की भूमिका बनाने में सफलता हासिल कर ली है।अब तक चुनाव इरशाद के हाथ नही आ रहा था लेकिन दो दिन से इरशाद ने चुनाव को अपने पक्ष में घूमने के लिये जो प्रयास तेज किये है उनकी बानगी जनता में दिखाई दे रही है ओर विरोधी खेमे में खलबली बची हुई है।क्योंकि मुस्लिमो को इस बात का अंदाजा हो चुका है कि दलित एकजुट होकर बसपा के साथ इस चुनाव में वोट करने को बेचेंन है इसलिये मुस्लिम जनता भी बसपा का ही साथ देकर गंगोह उपचुनाव में सारी उम्र शोषण करने वालो परिवारों से गंगोह की जनता को निजात दिलाने की कवायद पर चल पड़ी है।जिस कारण चुनाव चौतरफा न होकर चुनाव आते आते भाजपा ओर बसपा के ही बीच माना जा रहा है।अब देखना यह है कि आगे कैसे कैसे गंगोह का उपचुनाव करवट बदलता है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन बसपा प्रतियासी की तरफ से इतना जरूर कहा जा सकता है कि,,,,,,,
,,,,अंजाम उसके हाथ है आगाज करके देख,टूटे हुवे पर से भी उड़ान भरके देख,,,

उत्तर प्रदेश