देवभूमि आदर्श सोसायटी रजिस्टर्ड द्वारा आदर्श नगर में चल रही तृतीय डिजिटल रामलीला का समापन, सम्मानित

देवभूमि आदर्श सोसायटी रजिस्टर्ड द्वारा आदर्श नगर में चल रही तृतीय डिजिटल रामलीला का समापन, सम्मानित

देवभूमि आदर्श सोसायटी रजिस्टर्ड द्वारा आदर्श नगर में चल रही तृतीय डिजिटल रामलीला का समापन, सम्मानित

(देशराज) रुड़की।
देवभूमि आदर्श सोसायटी रजिस्टर्ड द्वारा आदर्श नगर में चल रही तृतीय डिजिटल रामलीला का समापन किया गया जिसमें रामलीला के संयोजक राजकुमार शर्मा ,संरक्षक योगेंद्र धीमान, मदन सिंह रावत, शांति देवी ,पूनम धीमान, हेमलता शर्मा जी ने संयुक्त रूप से समिति के सभी पदाधिकारियों को और सोसाइटी के अध्यक्ष सचिन कश्यप की माताजी श्रीमती राजेश्वरी को शोल उड़ाकर सम्मानित किया और कहा कि आदर्श नगर में नई परंपरा जोड़ने के लिए देवभूमि सोसाइटी को बहुत-बहुत धन्यवाद और यह सोसाइटी सिर्फ धार्मिक कार्यों में ही नहीं समाजिक कार्यों में भी आदर्श नगर में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है जो कि बहुत ही सराहनीय है मुख्य अतिथि के रुप में आए सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट जी व सेनेटरी इंस्पेक्टर मृदुल जी का स्वागत समिति अध्यक्ष सचिन कश्यप की माताजी श्रीमती राजेश्वरी ने गमला देकर किया भट्ट जी ने रुड़की शहर में हो रही डेंगू की समस्या के निवारण के बारे में बताया और डेंगू के खिलाफ चल रहे अभियान के पम्पलेट रामलीला स्थल पर बटवाये उन्होंने कहा देवभूमि आदर्श सोसाइटी नगर निगम की टीम के साथ में मिलकर कार्य कर रही है और अभी कुछ दिनों पूर्व कूड़ेदान को लेकर जागरूक रैली में भी उनका योगदान रहा और समय समय पर जो जागरूक अभियान नगर निगम द्वारा किए जाएंगे समिति को साथ रहना है। भाजपा नेता नवीन जैन व चंदप्रकाश बाटा ने समिति द्वारा जो गमले भेंट किए जा रहे हैं उसकी सराहना की। समिति अध्यक्ष सचिन कश्यप ने कहा की हमें एक अच्छा नागरिक बनते हुए अपने क्षेत्र को साफ सुथरा रखना चाहिए और एक दूसरे के साथ मिलकर कार्य करते हुए भगवान श्री राम के दिखाएंगे गए रास्तों पर चलकर अपने राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाना है। मौके पर नाथीराम शर्मा ,सुशील भारद्वाज, देशबंधु सैनी, हरिशंकर सैनी, जयप्रकाश धीमान, रामपाल कश्यप ,बिल्लू शर्मा, निखिल कौशिक ,अभिषेक कौशिक, चेतन शर्मा ,शुभम सैनी ,राकेश यादव ,अंकित सिंगल, राजेश कश्यप, निखिल वर्मा ,मयंक देव, प्रदीप चौहान,टोनी गंगा भक्त, सोमपाल कश्यप, विकास कश्यप, मोंटू सैनी, तरुण, विनय मुकेश, अमित शर्मा, कुशाग्र सुमित ,आदित्य तोमर ,आदित्य रोड, सचिन रोड आदि मौजूद रहे

उत्तराखंड