कलियर पुलिस जुटी नवजात के अभिभावक की तलाश में,चिकित्सीय परीक्षण के बाद शिशु को भेजा बाल आश्रम ग्रह

कलियर पुलिस जुटी नवजात के अभिभावक की तलाश में,चिकित्सीय परीक्षण के बाद शिशु को भेजा बाल आश्रम ग्रह

कलियर पुलिस जुटी नवजात के अभिभावक की तलाश में,चिकित्सीय परीक्षण के बाद शिशु को भेजा बाल आश्रम ग्रह
पिरान कलियर।
चो0 अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पर हजारों जायरीन मर्द व औरत रोजाना हाजरी के नाम पर बाहर से आकर रेन बसेरा,सराय,खनखाहो व कमरे किराए पर लेकर ठहरते है।इन जायरीनों की आड़ लेकर कुछ शरारती तत्व व महिला यहां पर रहकर गलत कार्यो को भी अन्जाम दे रहे जिसका नतीजा यह है कि क्षेत्र से एक हफ्ता में ही दूसरा नवजात शिशु लावारिश हालत में मिलने से मां के रिश्ते को शर्मसार किया है।क्योंकि पांच दिन पूर्व भी एक नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा मिला था जिसको स्थानीय पुलिस को सौंपा गया था ।आज फिर रेन बसेरा क्षेत्र से एक नवजात बच्ची लावारिस हालात में पड़ी पड़ी मिली आस पास काफी तलास करने पर भी कोई बच्ची का वारिस नही आने पर पुलिस को सूचना दी गयी।कलियर पुलिस ने लावारिस बच्ची के माता पिता व अभिभावक की काफी तलास की लेकिन कोई भी बच्ची का अभिभावक नही आने पर थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर,उप निरीक्षक मंशा ध्यानी,महिला कांस्टेबल सीमा,सोफिया अंसारी,जयपाल सिंह ने बच्ची को बाल कल्याण अधिकारी के समक्ष चिकित्सकीय परीक्षण कराकर पेश कर बाल आश्रम भेजा गया है।थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर का कहना है कि हाजिरी के नाम पर वर्षो से ठहरे महिला जायरीनों की मार्फ़त हफ्ता में नवजात शिशु मिलने की दूसरी घटना के मद्देनजर तलास की जा रही है।किसी को भी गेर कानूनी कार्यो की इजाजत नही दी जाएगी।

उत्तराखंड