ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रिलीव होते ही अवैध कमाई के चलते दरगाह कार्यालय स्टाफ ने अपर उपजिलाधिकारी को भरमाने का काम किया शुरू,

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रिलीव होते ही अवैध कमाई के चलते दरगाह कार्यालय स्टाफ ने अपर उपजिलाधिकारी को भरमाने का काम किया शुरू,

*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रिलीव होते ही अवैध कमाई के चलते दरगाह कार्यालय स्टाफ ने अपर उपजिलाधिकारी को भरमाने का काम किया शुरू*
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
दरगाह साबिर पाक कार्यालय के भृष्ट कर्मियों को अब नये अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर तथा कुछ की जांच ए डी एम हरिद्वार द्वारा करने को लेकर घबराये कर्मियों ने अपर उपजिला अधिकारी रविन्द्र बिष्ट को फोन व मौखिक मिलकर अपनी अपनी काबलियत के बारे में समझाने की होड़ लगी है।सूत्रों का कहना तो यह है कि एक कार्यालय स्टाफ के बाबू ने तो बाकायदा उर्स व आगे तक कि लम्बी फेहरिस्त के सब्जबाग के बारे में अधिकारी को समझाने की कोशिश की गई है ।लेकिन अधिकारी ने लीगल प्रकिर्या के तहत ही दरगाह कार्यालय के कामकाज व उर्स की व्यवस्था को चलाने की बात कह कर बाबू के अरमानों पर पानी फेर दिया है।अब देखना यह है कि अपर उपजिला अधिकारी महोदय इन भृष्ट कर्मियों द्वारा भृमित हो पाते है या फिर इन दरगाह की आय को कसदन नुकसान पहुंचाने वालों को सबक सिखाएंगे।क्योंकि अधिकारी से चिकनी चुपड़ी बातों का हवाला देकर अन्य कर्मियों पर भी रौब ग़ालिब करने से ये गुरेज नही कर रहे है।जो एक टायपिस्ट की आज की बात अधिकारी से फोन हुई वो ही दरगाह कार्यालय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।अब देखना यह है कि अधिकारी इन बेहरूपयो की कार्यशैली पर लगाम लगा पाते है या नही।

उत्तराखंड