गौरव गोयल द्वारा शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना बड़ा सराहनीय कार्य:महिपाल

गौरव गोयल द्वारा शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना बड़ा सराहनीय कार्य:महिपाल

गौरव गोयल द्वारा शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना बड़ा सराहनीय कार्य:महिपाल

(देशराज) रुड़की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में सभी स्कूली बच्चों को पाठन सामग्री वितरित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने तथा पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से वे लगातार सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों को पाठन सामग्री,ड्रेस आदि वितरित कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि स्कूलों में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को पुस्तकें तथा अच्छी ड्रेस आदि भी दी जानी चाहिए,ताकि बच्चे अधिक मन लगाकर पढ़ाई कर सकें।उन्होंने कहा कि वह ऐसे बच्चों की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहते हैं जो आर्थिक अभाव से विद्यालय जाने में असमर्थ है।स्कूल के प्रधानाचार्य महिपाल सैनी ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को गौरव गोयल द्वारा शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना बड़ा सराहनीय कार्य है, तथा समय-समय पर स्कूलों में जाकर बच्चों को जो सामग्री वह बच्चों को विद्यालयों में जा-जाकर बांट रहे हैं,उससे बच्चे शिक्षा की ओर प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर सहायक अध्यापक यशवीर सैनी,तेजपाल सिंह,रीना देवी,रामकली,मुनेश,नीलम, ममता, पायल,संतोष,अनूप शर्मा,अनुराग कौशिक,नीरज जाटव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

उत्तराखंड