उपचुनाव में नाहिद हसन समर्थकों की चुप्पी से 2022 में होगा बड़ा फायदा,विरोध भी होगा कम,,,
कयादत को सहारनपुर लोकसभा चुनाव की तरह चुप रहकर मात देगी गंगोह की जनता ,
गंगोह उपचुनाव में भाजपा बसपा का सीधा मुकाबला,,,कोंग्रेस सपा तीसरे चौथे नम्बर की लड़ रहे लड़ाई,,,,,चो0 इरशाद
गंगोह/सहारनपुर
चो0 अनवर राणा।
सहारनपुर की सियासत में कभी बड़ा नाम कमाने वाले दो घरानों चौधरी व काजी की राजनीतिक विरासत पर गंगोह उपचुनाव में जनता बड़ा विराम लगाने की प्लान पर चो0 इरशाद को लेकर मन बना रही है।क्योंकि काजी रशीद मसूद को करारी हार देकर लोकसभा की राजनीति से घर बैठाने का श्रय भी चो0 इरशाद को ही प्राप्त है ओर अब गंगोह की विरासत को धरासाई करने के लिये बसपा प्रतियासी चो0 इरशाद ने थानों की दलाली व मुस्लिमो के शोषण से निजात दिलाने का खुला एलान चुनावी सभा में कर सब ही को आश्चर्यचकित कर दिया है।गंगोह विधान सभा उपचुनाव में जनता भी फुंक फुंक कर कदम उठा रही है।काजी परिवार ने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर पूरे जोर लगा रखे है वही सपा प्रतियासी चो0 इंद्र सेन भी अपने स्व0 पिता गुज्जर बारादरी के स्तम्भ चो0 यशपाल सिंह के कार्यो व पहचान को भुनाने कबकोइ मौका गवाना नही चाहते।रही बात भाजपा की तो नफरत फैलाकर समाज में जहर घोलकर हिन्दू मुस्लिम की बात कर हर तरह से अपने प्रतियासी की जीत के लिये प्रदेश के सत्ताधारियों की फ़ौज के सहारे चुनाव जितने का पर्यटन करने में लगी है ,ओर इन सब के बीच बसपा प्रतियासी चो0 इरशाद भी एक चुनोती से कम साबित नही हो रहे है क्योंकि मुस्लिम,दलित,बैकवर्ड के फार्मूले को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे है जिसमे बसपा पार्टी सफल होती भी दिखाई दे रही है ओर कोंग्रेस पार्टी वोट कटवा साबित होती दिखाई दे रही है।वहीं कल सपा विधायक कैराना चो0 नाहिद के मामा वसीम चौधरी द्वारा समर्थकों की बुलाई बैठक में कोई निर्णय नही लिये जाने पर सभी प्रतियासियो नेअभी राहत की सांस ली है।नही समर्थकों की भी अब क्षेत्र में ज्यादातर यही राय हो रही है की नाहिद समर्थकों को लम्बी पारी राजनीति में करने के लिये उपचुनाव में चुप रहने में ही ज्यादा फायदा होगा क्योंकि 2022 में अपनी व अपने नेता की राजनीति पर चलकर लम्बी पारी खेलने की इंतजार सही होगी,नाहिद समर्थक जनता अगर इस चुनाव में चुप रहकर मतदान सम्प्रदायिकता के खिलाफ ,थानों की दलाली व मुस्लिमो का शोषण करने वालो के खिलाफ करती है तो उसका फायदा नाहिद हसन को 2022 में जरूर मिलेगा ऐसा जानकारों का मानना है।