राजा जनक के द्वारा सीता स्वयंवर की घोषणा

राजा जनक के द्वारा सीता स्वयंवर की घोषणा

राजा जनक के द्वारा सीता स्वयंवर की घोषणा

(देशराज) रुड़की। रामलीला मंचन का तीसरा दिन रावण बाणासुर संवाद सीता स्वयंवर तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद ने दर्शकों को रोमांचित किया।
आदर्श शिवाजी नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में आदर्श शिवाजी नगर नियर अशोकनगर में चल रही राम लीला के तीसरे दिन की रामलीला का उद्घाटन पूर्व आर्मी ओढ़नी कैप्टन दरबान सिंह बुटोला एवं महिला मंडली ए, ब्लॉक, बी ब्लॉग ,ई ब्लॉक, ने फीता काटकर किया। तृतीय दिवस की रोमांचक लीला में राजा जनक के द्वारा सीता स्वयंवर की घोषणा उपरांत विभिन्न राजाओं का प्रवेश धनुष भजन के लिए जनकपुरी पधारना, रावण बाणासुर का संवाद राजाओं द्वारा धनुष न तोड़ पाने पर राजा जनक का क्षत्रिय कुल को धिककारना इस पर लक्ष्मण का घोर आपन्ति करना, मुनि के द्वारा राम को धनुष तोड़ने की आज्ञा देना, तथा सीता द्वारा राम के गले में वर माला डालना परशुराम लक्ष्मण संवाद के पश्चात राम की बरात का जनकपुरी में प्रवेश करने के साथ ही तृतीय दिवस की रामलीला का समापन हो जाता है। इस अवसर पर पदाधिकारी मैं अध्यक्ष गौर सिंह भंडारी, संयोजक जगमोहन सिंह रावत ,बालम सिंह नेगी ।निर्देशक शिवचरण बिंजोला, धर्म सिंह भंडारी। विनोद ककतवाण, उपाध्यक्ष भगत सिंह रावत ,सचिव पुष्कर सिंह तोमर , प्रवक्ता ज्ञान सिंह बिष्ट ,पारेशवर प्रसाद लखेड़ा। सलाहकार विजय सिंह पवार ,सुरेंद्र सिंह पवार। महिला अध्यक्ष श्रीमती संतोषी राणा, महिला संचालक गायत्री बुग्गला , लक्ष्मी जखवाल ,देवेशवरी गुसाईं ,रामेश्वरी पवार, सतीश नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, हीरा सिंह गुसाईं ,यशवंत सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह बिष्ट, बच्ची राम कुणडलिया, सतीश कुकरेती ,कुंदन सिंह चौहान ,उमराव सिंह पटवाल, रंजीत सिंह रावत ,राजेंद्र सिंह पवार, धर्मानंद भट्ट, महावीर प्रसाद डोभाल, श्यामलाल वौखणडी, जय वीर सिंह रावत, दिघ़पाल सिंह, रामलाल ,लक्ष्मण सिंह, श्याम सिंह पवार, जय सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रावत ,रविंद्र पवार, सतीश कुकरेती, प्रेम सिंह नेगी ,बाल कलाकार मास्टर रोहित रावत, मोहित नेगी, मोहित सिंह रावत, अभिनयाल , अकाश पवार, ऋतिक नेगी, गौरव कुकरेती, सौरभ लखेरा, साहिल कंडारी, विजय रावत, मोहित नेगी, दिव्यांशु थपलियाल, भारती मैंगवाल सुप्रिय आदि रामभक्त उपस्थित रहे।

उत्तराखंड