नियुक्तियो में गड़बड़ी की दरगाह कार्यालय से सम्बंधित 2017-18 से दबी एक फाइल को तलब किया अपर जिला अधिकारीहरिद्वार ,प्रशासन ने
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय में तैनात कर्मचारियो द्वारा किये जा रहे भ्र्ष्टाचार व दरगाह की आय को लगातार नुकसान पहुंचाने के एक मामले में अपर जिला अधिकारी प्रशासन हरिद्वार ने 2017-18 में कराई थी,जिसकी जांच भी नायाब तहसीलदार मजिस्ट्रेट ने की थी जो मूल पत्रावली के साथ 2017 मे ही वापस कार्यवाही के लिये जिला अधिकारी के समक्ष पेश होनी थी।लेकिन दरगाह कार्यालय का भृष्टाचारी प्रबंध तंत्र उस जांच रिपोर्ट व पत्रावली को आज तक भी कार्यवाही के लिये वापस नही भेज सका ओर दरगाह की आय को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।अब अपर जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को ही दोबारा शिकायत के मद्देनजर उक्त मामले की जांच रिपोर्ट व मूल पत्रावली तीन दिन में भेजने के लिये दरगाह प्रबंधक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को रिमाइंडर भेज दिया गया है।अब दरगाह प्रशासन शासन व अपर जिला अधिकारी प्रशासन के रिमाइंडर पर भी तीन दिन में मूल पत्रावली भेजता है या 2017 से लगातार कुंडी मारे बैठा दरगाहन प्रशासन फाइल को दबाकर कार्यवाही से बचने की कौन सी नई प्लान बनाता है।