भगवानपुर के सिकंदरपुर गांव से एक और महिला की संदिग्ध बुखार से मौत
(देशराज) रुड़की। भगवानपुर के ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल निवासी एक ओर महिला की दून अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।संदिग्ध बुखार से मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। लेकिन इसके बावजूद भी शासन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मौन बैठा हुआ है।
भगवानपुर तहसील के कई गांवों में पिछले कुछ समय से संदिग्ध बुखार ने जबरदस्त कहर बरपा रखा है। भगवानपुर के ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल निवासी एक महिला को 4 दिनो से संदिग्ध बुखार आ रहा था। महिला के पति इरफान ने बताया कि उसकी पत्नी का पहले कस्बा भगवानपुर में एक चिकित्सक के यहां पर उपचार चल रहा था। इसके बाद उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया। शनिवार की सुबह महिला की तबीयत अचानक बिगड गई और थोड़ी ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग बुखार से मौत के मामले में अभी तक अनभिज्ञ है।क्षेत्र में अभी तक 31 लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश मौत डेंगू की वजह से हुई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग इस बात का दावा कर रहा है कि डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में शासन प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ भारी रोष उत्पन्न हो रहा है। संदिग्ध बुखार से एक के बाद एक मौत होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।