भगवानपुर में उप जिलाधिकारी ने की पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक, बोले अतिक्रमण नहीं होगा बर्दाश्त
(देशराज) रुड़की। दीपों के पर्व दीपावली को लेकर उप जिलाधिकारी ने शनिवार को भगवानपुर अपने कार्यालय में पटाखा कारोबारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इस बार पटाखों की दुकानें खुले स्थान पर लगाई जाएंगी। बाजार में कोई भी दुकानदार पटाखों की बिक्री नहीं करेगा। साथ ही रास्ते पर किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
शनिवार को हुई बैठक में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा कि कस्बा भगवानपुर क्षेत्र में कुछ दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं। इन दुकानदारों को नगर पंचायत की ओर से चेतावनी दी गई है। यदि उन्होंने सड़क से सामान को नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया अग्निशमन की गाड़ी पटाखा बाजार के पास रहेगी। अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा दुकानदारों को सूचना दे दी गई है। यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल समेत पटाखा कारोबारी उपस्थित रहे।